'मैं जिंदा हूं, कहीं गुमशुदा नहीं हूं', लापता पोस्टर पर विनेश फोगाट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई
जींद में जुलाना विधायक के गुमशुदगी के वायरल पोस्टर पर कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है। विनेश फोगाट ने कहा कि मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा कि यह लोगों की छोटी मानसिकता है। एक महीना ही तो उन्हें विधायक बने हुआ है। ऐसे में वो लगातार लोगों के बीच जा रही है।
दरअसल आज यानी शुक्रवार को जुलाना विधायक विनेश फोगाट ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुलाना हलके के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से समाधान करवाएंगी। इसके साथ फोगाट ने कहा कि विकास के मामले में जुलाना को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।
विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्टर हुआ था वायरल
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें लिखा है, लापता विधायक की तलाश। साथ ही पोस्टर में नीचे लिखा है कि पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखे, तो जुलाना वालों को सूचित करें।