'लास्ट बार सुन रहा हूं, जो गलत करेगा, उसे बख्शूंगा नहीं', बाढड़ा BJP विधायक ने अधिकारियों की लगाई क्लास

भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने कस्बा बाढड़ा के रेस्ट हाउस स्थित एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।
 
jagatkranti
 भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने कस्बा बाढड़ा के रेस्ट हाउस स्थित एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज विधायक ने कहा कि जो गलत काम करेगा, उसे बख्सूंगा नहीं और आखिरी स्टेशन दिखाने की चेतावनी दी। विधायक ने अधिकारियों को कार्य प्रणाली सुधार कर जनता के काम करने की नसीहत दी।

बता दें कि बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास कस्बा बाढड़ा के एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंचे थे। जहां विधायक ने एसडीएम सुरेश दलाल की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक लेकर जमकर क्लास लगाई। बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि जनता की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें और सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाएं। विधायक ने कहा कि आखिरी बार बोल रहा हूं सैकेंड टाइम मैं नहीं सुनुंगा। जब आप मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं तो आम जनता के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे। इसी बीच वहां बैठे अधिकारियों में से एक बोलता है कि आगे से ध्यान रखेंगे सर। उसके बाद विधायक बोल रहे हैं कि मेरा ध्यान रखने की जरूरत नहीं है, जनता का ध्यान रखो। आगे वे बोल रहे हैं कि मैं इस बात से नाराज नहीं हूं कि आप खड़े नहीं हुए लेकिन इससे आपके व्यवहार का पता चलता है। पांच दिन पहले भी राज्यसभा सांसद एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी ने बाढड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर फोन नहीं उठाने पर एसडीएम सुरेश दलाल को जमकर फटकार लगाई थी।