“मैंने विश्वास मत हासिल किया, सरकार को कोई खतरा नहीं...” अल्पमत में आई सरकार को लेकर बोले सीएम सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सैनी करनाल में एक कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं विपक्ष की तरफ से अल्पमत सरकार को लेकर हो रही बयानबाजी पर सीएम ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को पूछना चाहिए कि उनके पास कितने विधायक हैं।
 
jagatkranti

करनालहरियाणा के सीएम नायब सैनी करनाल में एक कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं विपक्ष की तरफ से अल्पमत सरकार को लेकर हो रही बयानबाजी पर सीएम ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को पूछना चाहिए कि उनके पास कितने विधायक हैं। उसके विधायकों ने विधानसभा में उसका क्या हालत की एक बार उससे तो पूछ लो, मैंने विश्वास मत हासिल किया है। दोबारा विश्वास मत हासिल करने की बात आएगी तो दोबारा करूंगा, सरकार को कोई खतरा नहीं है। बात साफ है चुनावों तक ऐसे ही बयानबाजी जारी रहेगी।

उन्होंने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के इस्तीफे कहा कि कांग्रेस का बुरा हाल है, इन्होंने झूठ बोलना है और लोगों के वोट लेने है। कांग्रेस वाले नाटक कर रहे है इनका अपना कार्यकर्ता है और इनका इस्तीफा एक नाटक है।

वहीं नायब सैनी ने कहा कि सरपंचों, जिला परिषदों की नाराजगी पर कहा कोई नाराज नहीं, सब का साथ है। साथ ही हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों को जीतेगी भाजपा तो वही हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ फिर तीसरी बार सरकार बीजेपी की बनेगी।