गोहाना में बदमाशों के हौसले बुलंद, पिस्तौल के बल पर शराब के ठेके पर लूट, 25 हजार लेकर हुए फरार

गोहाना के गांव निजामपुर में शराब के ठेके पर पिस्तौल के बल पर सेल्समैन से बदमाशों ने 25 हजार की लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 Gohana News Gohana Crime

गोहाना: शहर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे है। ताजा मामला गोहाना के थाना बरौदा के अंतर्गत आने वाले गांव निजामपुर का है, जहां गांव में स्थित शराब के ठेके पर पिस्तौल के बल पर सेल्समैन से बदमाशों ने 25 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में शराब ठेके के मालिन ने बताया कि गांव निजामपुर में बिल्लू शराब ठेकेदार की दुकान पर सेल्समैन का काम करता हैं। वो रात को करीब 8 बजे शराब के ठेके पर था। इस दौरान चेहरे पर मास्क पहने हुए बाइक पर सवार 3 युवक मौके पर पहुंचे और पिस्तौल के बल पर 25 हजार लूट कर फरार हो गए। सेल्समैन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच सेल्समैन के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

इस मामले को लेकर एसीपी ऋषिकांत ने कहा कि शराब के ठेके पर बाइक सवार 3 युवकों ने लूट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बाइक सवारों की पहचान करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।