जींद में किसान नेता जोगिंदर घासीराम ने डिप्टी स्पीकर पर साधा निशाना, कही ये बात
जींद में मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी जोगिंदर घासीराम नैन ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर सिर्फ संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एक आह्वान किया गया था की..
जींद: जींद में मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी जोगिंदर घासीराम नैन ने कहा कि आज पूरे देश के अंदर सिर्फ संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एक आह्वान किया गया था की 26 नवंबर 2024 को किसान आंदोलन, जो दिल्ली के बॉर्डरों पर चला था। जो आंदोलन को 4 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। उसकी चौथी वर्षगांठ पूरे देश के अंदर मनाई जाएगी।
देश के प्रधानमंत्री ने किसानों से एक लिखित में वादा किया था, उस समझौते से सरकार आज मुकरती नजर आ रही है। जो भी उन्होंने किसानों से लिखित में वादे किए थे। जो घोषणा सरकार की तरफ से की गई थी, उन पर सरकार कतई काम नहीं कर रही है। फिर हमने अपनी आवाज को उठाने के लिए प्रयास किया, जिसे सरकार के द्वारा दबाया जा रहा है।
डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा पर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए किसान नेता ने डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा पर निशाना साधते हुए कहा- मैं किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन जो यहां से तीसरी बार विधायक बने हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे जींद में एक भी स्कूल के अंदर टीचर लेकर के आए हैं या एक भी हॉस्पिटल के अंदर कोई नया डॉक्टर ले कर के आए हों। उद्योग लाना तो थोड़ी दूर की बात है। जींद में मेडिकल कॉलेज का काम चला हुआ था, उस पर भी इनके द्वारा कोई काम नहीं किया गया। यूनिवर्सिटी के अंदर हमारे कोई टीचर नहीं है। यूनिवर्सिटी इनके द्वारा ठेकों पर दी जा रही है। ये बात तो बड़ी-बड़ी करते हैं। तीसरी बार इनका बिल्ली के भाग्य शंका टूट गया कि इनको सत्ता में दोबारा से सरकार आ गई।
नैन ने कहा कि 24 नवंबर को जींद में हुए DSC समाज के महासम्मेलन में मिड्डा ने कहा था कि जींद में उद्योगपति आंदोलन और धरने होने की वजह से उद्योग नहीं लगा रहे। इनका मकसद यही है कि किसी तरह से गुमराह करके लोगों को बांटा जाए। किसानों की जो समस्याएं हैं वो हमें कुछ पाकिस्तानी कहे, चाहे विकास में बाधा कहे, कुछ भी कहे, लेकिन किसान-मजदूर, दबे-कुचले लोगों की आवाज को उठाते रहेंगे।