जुलाना में हजपा ने किया विनेश फोगाट का समर्थन: परमजीत कुंडू नहीं लड़ेगी चुनाव, MLA बलराज कुंडू ने किया स्पष्ट

पहलवान विनेश फोगाट जिसने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का दामन थामा और उसके कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतार दिया। दरअसल, विनेश को समर्थन देने वाले लोगों का अब हुजूम लग रहा है जिसमें हरियाणा जनसेवक पार्टी के संयोजक और महम से विधायक...

 
Haryana Jan Sevak Party Supported Vinesh Phogat

पहलवान विनेश फोगाट जिसने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का दामन थामा और उसके कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतार दिया। दरअसल, विनेश को समर्थन देने वाले लोगों का अब हुजूम लग रहा है जिसमें हरियाणा जनसेवक पार्टी के संयोजक और महम से विधायक बलराज कुंडू भी शामिल है। कुंडू ने ऐलान किया है कि वह विनेश का पूर्ण रूप से समर्थन करेंगे, उसके लिए उसे हर तरह की मदद करेंगे।

सबसे बड़ी बात ये है कि बलराज ने अपनी पत्नी को ही चुनाव लड़वाने से पीछे हटा दिया। कुछ समय पहले ही महम विधायक ने जुलाना से पत्नी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया था लेकिन जैसे ही जुलाना से कांग्रेस ने विनेश को अपना उम्मीदवार बनाया, वैसे ही बलराज ने एक बड़ा फैसला ले लिया। प्रेस कांफ्रेंस कर बलराज ने ये स्पष्ट किया कि अब वो सिर्फ विनेश की चुनाव प्रचार में मदद करेंगे क्योंकि वो देश की बेटी है और उसके साथ अन्याय हुआ। उन्होंने कहा कि वह विनेश फोगाट का समर्थन करते हैं, ना कि कांग्रेस का समर्थन कर रहे है। बलराज कुंडू ने कहा कि वह तन मन धन से विनेश फोगाट का सहयोग करेंगे।