पानीपत में गर्म चाय से झुलसा मासूम, आनन-फानन में अस्पताल ले गए परिजन

पानीपत शहर के विकास नगर स्थित घर में खेलते हुए एक साल के मासूम ने अपने ऊपर गर्म चाय गिरा ली। अभी चाय टेबल पर रखी ही थी कि बच्चा अचानक वहां आया और उसने गिलास पर हाथ मार दिया।

 
Panipat hindi news

पानीपत : पानीपत शहर के विकास नगर स्थित घर में खेलते हुए एक साल के मासूम ने अपने ऊपर गर्म चाय गिरा ली। अभी चाय टेबल पर रखी ही थी कि बच्चा अचानक वहां आया और उसने गिलास पर हाथ मार दिया। चाय उस पर गिरते ही वह रोने-चीखने लगा। जल्दी-जल्दी में परिजनों ने उस पर पानी डाला। आराम न मिलने पर तुरंत उसे सिविल अस्पताल ले आए। यहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया है।

जानकारी देते हुए सहराज अंसारी ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के गाजीपुर जिला का रहने वाला है। हाल में वह परिवार सहित पानीपत के विकास नगर में रहता है। वह ड्यूटी से आया था। आने के बाद उसने अपने एक साल के भांजे आतुरू अंसारी को इधर-उधर घूमाया। उसके साथ खेलने के बाद उसे उसकी मां के पास छोड़ दिया था। इसके बाद वह अपने दूसरे काम पर लग गया था। देखते ही देखते आतुरू अपनी मां के पास से भी घर में दूसरी तरफ खेलने लगा। इसी दौरान वह अचानक भागता हुआ आंगन में बैठे नाना के पास चला गया। नाना के पास एक टेबल रखी थी। जिस पर एक गिलास रखा। गिलास में गर्म चाय थी। आतुरू ने वहां पहुंचते ही चाय के गिलास पर हाथ मारा, जिससे चाय उसके ऊपर आ गिरी।