15 महीने पहले कनाडा गया था करनाल का युवक, अब परिजनों को मिली ये खबर, उड़े होश...

कनाडा में दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में शहर के जुंडला गांव के 21 वर्षीय युवक नवप्रीत की मौत हो गई। हादसे में नवप्रीत के साथ मौजूद दूसरा साथी बाल बाल बच गया, जबकि दूसरे ट्रक में मौजूद दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कनाडा की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नवप्रीत के परिवार को फोन कॉल से हादसे की खबर मिली। अब परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
परिवार में गम का माहौल
बेटे की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है। नवप्रीत की मां और पिता का हाल बेहाल है। मृतक के ताऊ परमिंदर सिह ने कहा कि युवक अक्टूबर 2023 में कनाडा गया था, वहां पर जाकर उसने ड्राइविंग का लाइसेंस लिया और अपना काम करना शुरू कर दिया था। पिछले 8 महीने से वो ड्राइविंग कर रहा था। बर्मटन से विनिपेन जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में नवप्रीत की मौके पर मौत हो गई है। परिवार ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि नवप्रीत के शव को भारत लाया जाए, ताकि वह अपने बच्चे को आखिरी विदाई दे सके। बता दें 15 महीने पहले परिवार ने 30 लाख रुपये लगाकर कनाडा भेजा था।
हादसे के वक्त ट्रक चला रहा था नवप्रीत
मिली जानकारी के अनुसार जब हादसा हुआ उस वक्त नवप्रीत ट्रक चला रहा था और दूसरा ड्राइवर पीछे के केबिन में सो रहा था। जैसे ही हादसा हुआ उसकी आंख खुली तो वह भी बुरी तरह से चोटिल था और नवप्रीत की मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक घटना में दूसरे ट्रक में सवार 2 अन्य लोग भी मौके पर ही मारे गए।