खटीक समाज का कांग्रेस को समर्थन; उदयभान की मौजूदगी में सम्मेलन का आयोजन, वोट की भी की अपील
हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर जहां सभी समाज को लोग अपना समर्थन अलग-अलग पार्टियों के दे रहे हैं, वहीं खटीक समाज ने अपना समर्थन भिवानी से लोकसभा प्रत्याशी राव दान सिंह को दिया है।
May 14, 2024, 14:45 IST

हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर जहां सभी समाज को लोग अपना समर्थन अलग-अलग पार्टियों के दे रहे हैं, वहीं खटीक समाज ने अपना समर्थन भिवानी से लोकसभा प्रत्याशी राव दान सिंह को दिया है। जिसके लिए रविवार को समीर खटीक प्रधान ने जिला भिवानी खटीक सम्मेलन का आयोजन किया।
बता दें कि सम्मेलन में हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय चौधरी उदयभान और SC डिपार्टमेंट के चेयरमैन आदरणीय भाई मनोज बागड़ी ने शिरकत की। समाज ने उनका लड्डुओं से तौलकर और मालाएं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। साथ ही भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राव दान सिंह के लिए वोट की अपील की। खटीक समाज ने पूरी तरह हरियाणा में कांग्रेस को समर्थन दिया।