बड़ी खबर: किरण चौधरी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, लड़ सकती हैं राज्यसभा चुनाव!

हरियाणा में कुछ महीने पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। किरण चौधरी के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है।
 
 Haryana Politics

चंडीगढ़ : हरियाणा में कुछ महीने पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। किरण चौधरी के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है। अब उनको राज्यसभा सदस्य चुने जाने की चर्चाएं तेज हो गई है।

बता दें कि हरियाणा में कल बुधवार को राज्यसभा चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है। उससे पहले आज बीजेपी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है। ऐसे में किरण चौधरी का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। हालांकि चंर्चाए कुलदीप बिश्नोई के नाम की भी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर किरण चौधरी के नाम पर मुहर लगने की पूरी संभावना है। 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही राज्यसभा सीट के लिए कोई उम्मीदवार न उतारने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास विधायकों की संख्या कम होने की वजह से वो अपनी तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं उतारने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला कांग्रेस पर प्रत्याशी उतारने के लिए लगातार दवाब बना रहे हैं।