कुमारी शैलजा ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर बोला हमला, बोलीं- जनता भाजपा को हराकर उन्हें सबक सिखाएगी

लोकसभा उम्मीदवार कुमारी सेलजा आज ऐलनाबाद दौरे पर हैं। ऐलनाबाद हलके के गांव मल्लेकां में कुमारी सैलजा ने एक जनसभा को संबोधित किया ।इस मौके पर कुमारी सेलजा ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला भी किया।
 
jagatkranti

लोकसभा उम्मीदवार कुमारी सेलजा आज ऐलनाबाद दौरे पर हैं। ऐलनाबाद हलके के गांव मल्लेकां में कुमारी सैलजा ने एक जनसभा को संबोधित किया ।इस मौके पर कुमारी सेलजा ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला भी किया।  

मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने कहा कि अब चुनाव अंतिम दौर पर आ गया है तो ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को की जान से चुनाव में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार बेरोजगारी सहित अनेक मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है। कुमारी शैलजा ने कहा कि इस चुनाव में देश और प्रदेश की जनता भाजपा को हराकर उन्हें सबक सिखाएगी।  

शैलजा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी रोजाना मंगलसूत्र भैंस और दूसरे मुद्दों को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं जिसे उनको ही नुकसान पहुंचेगा।  कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जनहित में काम किए जाएंगे। सैलजा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले कई सालों से लगातार जात-पात धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम किया है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। 

शैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को चंद लोगों के हाथों में बेचने का काम किया है जिसे अब देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। कुमारी शैलजा ने सिरसा भाजपा लोकसभा उम्मीदवार डॉक्टर अशोक तंवर के विरोध को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विरोध नहीं होना चाहिए लोगों को हिंसा पर उतारू नहीं होना चाहिए। 

पूर्व सीएम मनोहर लाल और कम नायब सिंह सैनी के सिरसा लोकसभा में लगातार प्रचार करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि लगता है इन दोनों ने ही सिरसा में ही अपना घर बसाना है।