बंद राह की मुश्किल: 52 दिनों से बंद है कुंडली बॉर्डर, ट्रांसपोर्टरों ने बढ़ाया किराया

दिल्ली- हरियाणा का कुंडली बॉर्डर पिछले 52 दिन से बंद है। बस सर्विस लेन ही चल रही है। इससे दिल्ली से कुंडली, राई व सोनीपत के उद्योगपतियों की परेशानी बढ़ गई है। एजुकेशन सिटी व अन्य जगह शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचने वाले स्टाफ व विद्यार्थी भी परेशान...
 
jagatkranti

सोनीपत : दिल्ली- हरियाणा का कुंडली बॉर्डर पिछले 52 दिन से बंद है। बस सर्विस लेन ही चल रही है। इससे दिल्ली से कुंडली, राई व सोनीपत के उद्योगपतियों की परेशानी बढ़ गई है। एजुकेशन सिटी व अन्य जगह शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचने वाले स्टाफ व विद्यार्थी भी परेशान हैं। 

दिल्ली से माल ढुलाई करने वाले ट्रांसपोर्टर्स ने बढ़ाया 25% किराया

बताया जा रहा है कि लंबा जाम लगने की वजह से दिल्ली से माल ढुलाई करने वाले ट्रांसपोर्टर्स ने 25% किराया बढ़ा दिया है। ट्रांसपोर्टर भी अब बॉर्डर पर लग रहे 2 से 3 घंटे के जाम का हवाला दे रहे हैं। 

राष्ट्रपति को भेजी शिकायत 

अब स्थानीय लोगों ने इस मामले में राष्ट्रपति को शिकायत भेजकर राष्ट्रीय राजमार्ग को तुरंत खुलवाने की मांग की है। शिकायत में बताया कि 13 फरवरी को किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस प्रशासन द्वारा बॉर्डर को सील कर दिया था। पिछले 52 दिन से बॉर्डर के फ्लाईओवर पर कंक्रीट की दीवार बनी हुई हैं। केवल सर्विस रोड को खोला गया है। जिस कारण दिल्ली-हरियाणा आवागमन करने वाली जनता को परेशानी हो रही हैं।