'अपने गिरेबान में झांककर देखें', जेपी पर तंज कसते हुए अत्री ने याद दिलाया वादा
उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने हलके के विभिन्न गांवों के दौरे किए। डूमरखा खुर्द गांव से दौरे की शुरूआत की। यहां पहुंचने पर उनका युवाओं ने आतिशबाजी करके जोरदार स्वागत किया।

जींद : उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने हलके के विभिन्न गांवों के दौरे किए। डूमरखा खुर्द गांव से दौरे की शुरूआत की। यहां पहुंचने पर उनका युवाओं ने आतिशबाजी करके जोरदार स्वागत किया। अत्री ने लोगों को संबोधित करने के बाद उनकी समस्याओं को भी सुना। कांग्रेस सरकार पर क्षेत्रवाद, परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
देवेंद्र अत्री ने हिसार से कांग्रेस सांसद जेपी का बिना नाम लिए तंज कसा। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि हिसार एयरपोर्ट पर जहाज उतरा तो राजनीति छोड़ देंगे। 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करने आ रहे है। अब देखते हैं कि क्या करते हैं। ऐसे लोगों को अपने गिरेबान में छांक कर देखना चाहिए। हमारे सीएम जो वायदा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। चाहे वह महिलाओं से किया वायदा लाडो लक्ष्मी योजना हो। जिसमें 2100 रुपए आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने दिए जाएंगे।
लिस्ट बाद में लगती थी अखबारों में पहले आती थी- अत्री
विधायक ने कहा कि इतिहास बनाने का काम पूर्व सीएम मनोहर लाल ने किया। पहले की सरकारों में क्या होता था, ये सभी जानते हैं। नौकरियों की लिस्ट बाद में लगती थी अखबारों में पहले ही आ जाती थी। अब उससे मुक्ति मिल चुकी है। आज गरीब परिवार के युवाओं को बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है। वहीं उन्होनें कहा कि उचाना में प्राथमिकता के तौर पर विकास कार्य होंगे। हमने जो वायदे किए थे, उन वायदों को पूरा किया जाएगा।