पुलिस पार्टी पर जान लेवा हमला करने वाला आरोपी काबू,
सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा पुलिस पार्टी पर जान लेवा हमला करने का एक ओर आरोपी काबू। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखा वासी पीपलथा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक जींद श्री राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना
जींद : सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा पुलिस पार्टी पर जान लेवा हमला करने का एक ओर आरोपी काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुखा वासी पीपलथा के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए *सीआईए नरवाना इंचार्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने बताया कि उनको दिनांक 2-5- 2022 को सूचना मिली थी कि चार नाम पता ना मालूम व्यक्ति बैग लिए हुए हैं और राजेंद्र पुत्र मकड़ा वासी पीपलथा के घर पर छुपे हुए हैं जो किसी बड़ी लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देकर आए हैं।
जब सीआईए नरवाना की टीम उनको पकड़ने के लिए सेन्सी बस्ती पीपलथा पहुंची तो बस्ती के करीब 30-35 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया जिससे पुलिस पार्टी को चोटें आई तथा पुलिस पार्टी पर फायर भी किए, जिसमें सीआईए नरवाना वा थाना गढ़ी के कई पुलिस कर्मचारी भी घायल हुए थे। कल सीआईए नरवाना को सूचना मिली कि उक्त अभियोग में वांछित आरोपी सुखा पुत्र पोना राम वासी पीपलथा अपने किसी जानकार के पास मिलने के लिए आने वाला है सीआईए नरवाना की टीम ने तुरंत ट्रैप लगाकर आरोपी सुखा उक्त को काबू कर लिया। आगामी करवाई थाना गढ़ी द्वारा अमल में लाई जा रही है।