फरीदाबाद में शख्स ने की आत्महत्या, क्रेशर मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम

फरीदाबाद में क्रेशर मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर 48 वर्षीय शख्स मुंशी ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

 
Harassment

फरीदाबाद : शहर की पर्वतीय कॉलोनी इलाके में क्रेशर मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर 48 वर्षीय शख्स मुंशी ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। आरोपी क्रेशर मालिक नितिन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये है मामला

इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक गुलेल उम्र 48 वर्ष के बेटे राजन ने बताया कि उनके पिता पिछले 3-4 दिनों से काफी परेशान चल रहे थे। उन्होंने घर में जिक्र भी किया था कि नितिन छाबड़ा उन पर 2-ढाई लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा है। राजन के मुताबिक उनके पिता पिछले लंबे वर्षों से नितिन स्टोन नंबर 19 पर बतौर मुंशी के तौर पर काम कर रहे थे। किसी पार्टी ने दो ढाई लाख रुपए का क्रेशर लिया था, जोकि मालिकों की रजामंदी पर लेनदेन हुआ था, लेकिन जो क्रेशर लेकर गए थे, उन्होंने रुपए नहीं दिए थे। उन्हीं रुपयों को लाने को लेकर उनके पिता पर लगातार नितिन द्वारा दबाव बनाया जा रहा था और उन्हें प्रताड़ित भी किया जा रहा था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उनके पिता ने आत्महत्या कर ली।  पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने आरोपी क्रेशर मालिक को जिक्र किया है। पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट और बेटे राजन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

क्रेशर मालिक पर केस दर्जः जांच अधिकारी

इस मामले में जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर क्रेशर मालिक नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।