जींद में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जींद में दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, पानीपत रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक घर से टहलने के लिए निकला था।
 
jagatkranti

जींद में दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, पानीपत रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक घर से टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान ट्रैक पर अचानक दो ट्रेनों के आने से युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।  

मृतक दीपक के भाई ने बताया की उसका भाई देर शाम को अपने दोस्त के साथ है टहलने के लिए निकला था। भिवानी फाटक पर क्रॉस करते समय अचानक से ट्रैक पर दो ट्रेन आ गई और उसका भाई ट्रेन की चपेट में आ गया। आमजनों ने परिवार को घटना के बारे में बताया और परिवार ने जब मौके पर जाकर देखा तो उसका भाई गंभीर रूप से घायल था और जींद के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।

परिवार में 2 भाई-बहन है और मां- बाप मृतक युवक 10 तक पढ़ाई किए हुआ था और मजदूरी का काम करता था।