म्हारे छोरे: IPL की सभी श्रेणियों में हरियाणा के खिलाड़ी शामिल, जानिए पूरी डिटेल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को नीलामी प्रक्रिया में हरियाणा के कई खिलाड़ी होंगे। इस आईपीएल की सभी श्रेणियों में हरियाणवी छोरे शामिल हैं। इसमें उम्र की श्रेणी, बेस प्राइज को श्रेणी, रिटेन होने की श्रेणी या मार्की खिलाड़ी...
चंडीगढ़ : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को नीलामी प्रक्रिया में हरियाणा के कई खिलाड़ी होंगे। इस आईपीएल की सभी श्रेणियों में हरियाणवी छोरे शामिल हैं। इसमें उम्र की श्रेणी, बेस प्राइज को श्रेणी, रिटेन होने की श्रेणी या मार्की खिलाड़ी सेट्स में शामिल होने की श्रेणी है।
प्रदेश से सबसे ज्यादा 30 से 40 साल की उम्र श्रेणी और बेस प्राइज में छह-छह खिलाड़ी हैं। हालांकि टूर्नामेंट में इस उम्र वर्ग के खिलाड़ियों की संख्या 23 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा 21 से 30 साल के खिलाड़ी हैं। आईपीएल में 13 साल से लेकर 42 साल की उम्र तक के खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे। इनमें 42 वर्षीय मात्र एक खिलाड़ी इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। 13 से 20 साल, 21 से 30 साल और 30 से 40 साल की श्रेणी में ज्यादा खिलाड़ी हैं।
- पहली श्रेणी में 19 वर्षीय दिनेश बाना, बहादुरगढ़ निवासी 20 वर्षीय तेज गेंदबाज रोहन राणा और रोहतक के 20 वर्षीय निशांत सिंधु हैं।
- दूसरी श्रेणी में पानीपत निवासी बाएं हाथ के बल्लेबाज 23 वर्षीय राघव गोयल और करनाल के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज हैं।
- तीसरी श्रेणी में दिग्गज भारतीय स्पिनर जींद निवासी 33 वर्षीय युजवेंद्र चहल, गुरुग्राम के सोही ग्राम निवासी ऑलराउंडर 31 वर्षीय राहुल तेवतिया, तेज गेंदबाज 33 वर्षीय हर्षल पटेल, गुरुग्राम निवासी 28 वर्षीय सुमित कुमार, बल्लभगढ़ निवासी दाएं हाथ के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर जयंत यादव हैं।