फतेहाबाद में विपक्ष पर बरसे मोहन लाल बड़ौली, बोले- नए काम पर उंगली उठाना कांग्रेस की फितरत

फतेहाबाद में भाजपा प्रदेशध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी नए काम करती है उस पर उंगली उठाना इनकी फितरत बन चुकी है।

 
Mohan Lal Badoli

फतेहाबाद: आज भाजपा प्रदेशध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली फतेहाबाद जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र टोहाना, रतिया और फतेहाबाद में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा भी की। टोहाना में हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहनलाल बड़ौली ने जहां एक ओर अपने सदस्यता अभियान के टारगेट को पूरा करने की बात कही तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर जमकर बरसे।

हेलीकॉप्टर खरीद पर कांग्रेस पर किया हमला 

हेलीकॉप्टर खरीद को लेकर प्रदेश में चल रही सियासत पर बोलते हुए मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी नए काम करती है उस पर उंगली उठाना इनकी फितरत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो बधाई देनी चाहिए थी, मगर यह उनका स्वभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को अगर और भी जरूरत है तो वो खरीदे। 

कुमारी शैलजा के बयान पर पलटवार

इसके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कुमारी शैलजा की ओर से आयुष्मान योजना को लेकर मीडिया में दिए बयान पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का काम आरोप-प्रत्यारोप लगाना है। अगर किसी भी पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिला है, तो उसकी सूचि उपलब्ध करवाएं। सरकार उन्हें लाभ देने का काम करेगी। साथ में प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चुनावों में जिन लोगों ने गड़बड़ियां की हैं सरकार उसका संज्ञान लेगी और गलती करने वालों को इसकी सजा भी जरूर मिलेगी।