ट्रैक्टर चलाकर गोहाना पहुंचे मोहनलाल बडौली, मतदाताओं से की अपने पक्ष में वोट देने की अपील

लोकसभा चुनाव 2024 के महाकुंभ में गोता लगाने के लिए हरियाणा समेत पूरे देश का सियासी पारा हाई लेवल पर पहुंच चुका है। हरियाणा के राजनीति का अखाड़ा बनी सोनीपत लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
 
jagatkranti

लोकसभा चुनाव 2024 के महाकुंभ में गोता लगाने के लिए हरियाणा समेत पूरे देश का सियासी पारा हाई लेवल पर पहुंच चुका है। हरियाणा के राजनीति का अखाड़ा बनी सोनीपत लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आलाकमान तक की नजर सोनीपत लोकसभा सीट पर टिकी हुई है। हालांकि ज्यादातर लोग सोनीपत सीट पर अभी से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली के जीत पर मोहर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। मोहनलाल बडौली गोहाना के गांव दोदवा में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे।

हरियाणा के सोनीपत लोकसभा सीट पर छठवें चरण के अंतर्गत 25 मई को मतदान होना है। इसके लिए महीने भर पहले से ही सभी प्रत्याशी जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने में लगे हुए हैं। जिसके तहत हर रोज जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली ने दर्जनभर से अधिक गांवों में जनसंपर्क और चौपाल के जरिए मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।

मोहन लाल बडौली ने गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव दोदवा में आयोजित जनसभा के दौरान कहा कि ये चुनाव सिर्फ मोहन लाल बडौली का ही नहीं सोनीपत के हर एक मतदाताओं का चुनाव है। इसलिए हमारी जीत का मतलब सोनीपत के प्रत्येक मतदाताओं की जीत होगी। भाजपा को जिताने के लिए लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।