Haryana में दिनदहाड़े हत्या, युवक का सरेआम काट दिया गला...आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सिरसा में 26 साल के युवक की सरेआम गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है।
सिरसा: सिरसा में 26 साल के युवक की सरेआम गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मृतक की पहचान अलीका गांव के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई है। दरअसल संदीप कुमार शनिवार 21 सितंबर को डबवाली आया हुआ था। जब शाम को युवक डबवाली से वापस घर लौटने के लिए बस स्टैंड रोड की तरफ जाने लगा। उस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर पहुंच गए और तेजधार हथियार से संदीप का सरेआम गला रेत दिया और मौके पर उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है।