नूंह: लघु सचिवालय के बाहर मिला युवक का शव, मौके पर जुटी भीड़....इलाके में सनसनी

नूंह के लघु सचिवालय के बाहर सोमवार को नाले में युवक का शव मिलने से नूंह में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

 
Crowd Gathered

नूंह  : नूंह के लघु सचिवालय के बाहर सोमवार को नाले में युवक का शव मिलने से नूंह में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूंह के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक की पहचान वसीम निवासी सालाहेड़ी के रूप में हुई है।

नूंह सिटी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिस की 112 हेल्पलाइन द्वारा सूचना मिली कि नूंह लघु सचिवालय के सामने मेन सड़क के समीप बने नाले में एक युवक का शव पड़ा है। 

काफी संख्या में लोग हुए इकट्ठा

उन्होनें बताया कि सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही डॉक्टरों की टीम को के साथ फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि शव को एंबुलेंस में रखवा कर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे नूंह के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अभी परिजनों द्वारा शिकायत नहीं मिली है और इस मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी।