मानेसर निगम की कार्रवाई, 100 से ज्यादा अवैध दुकानें तोड़ी

नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेनू सोगन ने निगम की इंफोर्समेंट विंग को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई...

 
 Gurgaon Gurugram GurugramNews Haryana Demolition DTP MCM

गुड़गांव: नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेनू सोगन ने निगम की इंफोर्समेंट विंग को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नगर निगम की इंफोर्समेंट विंग के एसडीओ रविंद्र दहिया के नेतृत्व में शुक्रवार को मानेसर निगम क्षेत्र के गांव बांस, अलियर, ढाणा, शंकर की ढ़ाणी, आईएमटी मानेसर सेक्टर-7 सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्रीन बेल्ट से करीब 100 अवैध मीट की दुकानों को हटाया गया। आयुक्त के आदेशानुसार एक महीने तक प्रत्येक कार्यदिवस को निगम क्षेत्र से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए ड्राइव चलाई जाएगी। एक जगह को खाली कराने के बाद वहां पर दोबारा से अतिक्रमण पाया गया तो अतिक्रमणकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में मीट की दुकानें संचालित करने के लिए नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के मीट की दुकान चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।