हरियाणा में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एनओसी देने के लिए मांगे 30 हजार रुपए
हरियाणा में राजस्व विभाग के पटवारियों पर लगे रिश्वत के आरोप अभी शांत ही नहीं हुए थे की भिवानी में आज नगर योजनाकार विभाग के पटवारी को ACB हिसार की टीम ने तीस
Jan 23, 2025, 13:18 IST

हरियाणा में राजस्व विभाग के पटवारियों पर लगे रिश्वत के आरोप अभी शांत ही नहीं हुए थे की भिवानी में आज नगर योजनाकार विभाग के पटवारी को ACB हिसार की टीम ने तीस हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। टीम को सूचना मिली थी की पटवारी जमीन की एनओसी देने के नाम पर रिश्वत माँग रहा है।
गांव तिगड़ाना निवासी कपिल ने अपनी जमीन बेचनी थी। जमीन शहर के नजदीक थी तो नगर योजनाकार विभाग से जमीन की एनओसी लेनी थी। एनओसी के लिए कपिल बार बार चक्कर नगर योजनाकार विभाग में लगा रहा था। आरोप है की जब बात नहीं बनी तो पटवारी ने उससे 70 हज़ार रुपये की रिश्वत की माँग की। लेकिन मामला 50 में तय हुआ और पटवारी को आज 30 हज़ार रुपये देने थे।
कपिल ने इसकी शिकायत हिसार ACB टीम को दी । टीम ने आज दोपहर बाद पैसों पर रंग लगा कर दे दिए। जैसे ही कपिल ने पैसे पटवारी मुकेश को दिए तो ACB की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
ACB टीम हिसार के प्रभारी अजीत गिल ने बताया की कपिल की शिकायत पर रेड की है रंगे हाथ पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा है। उन्होंने बताया की एनओसी के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी आज तीस हज़ार के साथ पटवारी को नगर योजनाकार विभाग से पकड़ा है। राजस्व विभाग के पटवारियों के भ्रष्टाचार की लिस्ट का मामला अभी शांत नहीं हुआ था की नगर योजनाकार विभाग के पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा लिया है।
गांव तिगड़ाना निवासी कपिल ने अपनी जमीन बेचनी थी। जमीन शहर के नजदीक थी तो नगर योजनाकार विभाग से जमीन की एनओसी लेनी थी। एनओसी के लिए कपिल बार बार चक्कर नगर योजनाकार विभाग में लगा रहा था। आरोप है की जब बात नहीं बनी तो पटवारी ने उससे 70 हज़ार रुपये की रिश्वत की माँग की। लेकिन मामला 50 में तय हुआ और पटवारी को आज 30 हज़ार रुपये देने थे।
कपिल ने इसकी शिकायत हिसार ACB टीम को दी । टीम ने आज दोपहर बाद पैसों पर रंग लगा कर दे दिए। जैसे ही कपिल ने पैसे पटवारी मुकेश को दिए तो ACB की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
ACB टीम हिसार के प्रभारी अजीत गिल ने बताया की कपिल की शिकायत पर रेड की है रंगे हाथ पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा है। उन्होंने बताया की एनओसी के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी आज तीस हज़ार के साथ पटवारी को नगर योजनाकार विभाग से पकड़ा है। राजस्व विभाग के पटवारियों के भ्रष्टाचार की लिस्ट का मामला अभी शांत नहीं हुआ था की नगर योजनाकार विभाग के पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा लिया है।