चपरासी ने स्कूल में बच्ची से की अश्लील हरकत, पिता के शिकायत करने के बाद हुआ फरार

पलवल  में सरकारी स्कूल के कर्मचारी द्वारा चौथी कक्षा में पढ़ने वाली  छात्रा के साथ अश्लील हरकत की।  घटना 15 मार्च 2025  की है। जिसे स्कूल के अध्यापकों द्वारा अब तक दबा कर रखा था, हालांकि कथित

 
 peon behaved indecently with a girl in school

पलवल:  पलवल  में सरकारी स्कूल के कर्मचारी द्वारा चौथी कक्षा में पढ़ने वाली  छात्रा के साथ अश्लील हरकत की।  घटना 15 मार्च 2025  की है। जिसे स्कूल के अध्यापकों द्वारा अब तक दबा कर रखा था, हालांकि कथित तौर पर अपने स्तर पर विभागीय जांच की जा रही थी।  पीड़िता के पिता द्वारा लिखित शिकायत पर सिटी थाने में पॉक्सो एक्ट आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 जानकारी देते हुए पीड़िता के पिता ने बताया कि होली से अगले दिन 15 मार्च को वह अपने दो बच्चों को सरकारी स्कूल छोड़कर अपने काम पर चला गया था। बड़ी लड़की की उम्र लगभग 10 है जो चौथी कक्षा में पढ़ती है। जानकारी देते हुए बताया कि इस घृणित वाकये में स्कूल के मुख्य अध्यापक-और अध्यापिकाओं की भूमिका ठीक नहीं रही है। उन्होंने उसकी नासमझ बेटी से इस घटना को किसी को नहीं बताने का प्रॉमिस करा लिया था,जिससे उसने घर पर जाकर नहीं बताया। स्कूल से ही 22 मार्च को कॉल जाने पर उन्हें जानकारी हुई है।

22 को ही आरोपित फोर्थ क्लास कर्मचारी(ग्रुप डी- जो कुछ महीने पहले ही नौकरी पर लगा है। उसने अपने कुछ दबंग लोगों को उसके घर पर दोबार भेजा है। दबाव बनाया है वह कानूनी कार्रवाई न करे, जिसके कारण दो दिन दबाव में रहा। शिकायत दिए जाने की बात जानकर वह फोर्थ क्लास कर्मचारी भूपेंदर सिंह फरार हो गया।