चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, नाके लगाकर की जा रही गाड़ियों की चेकिंग

हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर 25 मई को मतदान होने हैं, जिसे लेकर कुछ दिन बचे हैं और इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। गोहाना में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
 
jagatkranti

हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर 25 मई को मतदान होने हैं, जिसे लेकर कुछ दिन बचे हैं और इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। गोहाना में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस प्रशासन ने शहर में आने-जाने वाले मुख्य मार्गों से लेकर शहर में पुलिस सुरक्षा को बड़ा दिया है। साथ ही बारीकी से गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्टेट राकेश गुलिया की माने तो चुनाव के दौरान अवैध हथियारों और शराब की तस्करी पर उनकी पेनी नजर रहेगी गाड़ियों की चेकिंग के साथ-साथ उनकी वीडियो ग्राफी की करवाई जा रही है।

हरियाणा के सोनीपत लोकसभा सीट पर छठवें चरण के अंतर्गत 25 मई को मतदान होना है ऐसे में और सोनीपत जिला दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमाओं से सटा हुआ है। कई बार देखा गया है की यूपी और दिल्ली से शराब और अवैध हथियार आसानी से हो सकता है। जिसके चलते पुलिस ने पहले से ही इसको देखते हुए पुलिस सुरक्षा को बड़ा दिया है। साथ ही हाइवे पर पुलिस नाके लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और शराब और अवैध हथियारों की तस्करों पर नजर रखी जा रही है। वाहनों में नकदी के अलावा शराब आदि तो नहीं सप्लाई हो रही है।