सीएम आवास का घेराव करने जा रहे बिजली कर्मचारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई लोग हुए घायल

सीएम सिटी में लगातार हो रहे धरना प्रदर्शनों के मद्देनजर अब इसे धरनों का प्रदर्शन कहा जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सीएम आवास के बाहर पहुंचे और धरना देने लगे।
 
electrician protest

करनालः सीएम सिटी में लगातार हो रहे धरना प्रदर्शनों के मद्देनजर अब इसे धरनों का प्रदर्शन कहा जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सीएम आवास के बाहर पहुंचे और धरना देने लगे। इस प्रदर्शन में  हरियाणा अनुबंधित बिजली विभाग के कच्चे कर्मचारी पूरे प्रदेश से इकट्ठा हुए थे। इनकी मांग  है कि सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए।

सीएम आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे थे। इसके साथ ही सीएम आवास की तरफ लोगों को जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात थी। लेकिन प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की भीड़ बहुत ज्यादा थी। जिसके कारण वे बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने लगे। जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर धक्कामुक्की हुई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए हलका लाठीचार्ज भी किया। जिसमें कई कर्मचारी घायल हो गए।