चरखी दादरी में बढ़ा प्रदूषण, RTA टीम ने 15 साल पुराने 4 वाहनों के काटे चालान

चरखी दादरी जिले में ग्रैप-4 पाबंदियों को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन ने खनन और माइनिंग के कार्य पर रोक लगा दी है। आरटीए की टीम ने बाढ़ड़ा क्षेत्र में 15 साल से पुराने 4 वाहनों का चालान भी काटा है।

 
Charkhi Dadri Air Pollution

चरखी दादरी: प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में प्रदूषण का लगातार स्तर बढ़ रहा है। इससे चरखी दादरी भी अछूता नहीं है। चरखी दादरी जैसे गैर औद्योगिक क्षेत्र में भी प्रदूषण स्तर इतना अधिक बढ़ चुका है कि यहां ग्रैप-4 लागू करना पड़ा है। इसके तहत प्रशासन की ओर से दादरी जिले में ग्रैप-4 पाबंदियां लागू करना पड़ा। इसके चलते प्रशासन ने जिले में खनन और माइनिंग के कार्य पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर आरटीए की टीम ने बाढ़ड़ा क्षेत्र में 15 साल से पुराने वाहनों पर शिकंजा कसा है और 4 वाहनों का चालान भी काटा है। वहीं, 3 वाहनों को इंपाउंड किया गया है।

15 साल से पुराने व्हीकल के चलाने पर लगाई पाबंदी

बता दें कि चरखी दादरी जिले में अभी तक पराली जलाने का कोई भी मामला सामने न आने के बावजूद भी प्रदूषण स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण स्तर को देखते हुए एनसीआर सहित दादरी जिले में ग्रैप-4 लागू कर खनन और माइनिंग कार्य, भवन निर्माण कार्य, कूड़ा जलाने, स्प्रे पेंट कार्य, 15 साल से पुराने व्हीकल चलाने, पराली जलाने आदि पर पाबंदी लगाई है। वहीं, आरटीए टीम ने भी अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए पुराने वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 

68 हजार के किए चालान 

आरटीए सहायक सचिव बलबीर सिंह अगुवाई में टीम ने कार्रवाई करते हुए बाढ़ड़ा क्षेत्र में वाहनों के कागजात जांचे। इस दौरान निर्धारित समय सीमा से पुराने हो चुके ट्रक, टाटा-407 आदि वाहनों को पकड़कर करीब 68 हजार के चालान किए गए और 3 वाहनों को इंपाउंड किया गया है, जिन्हें बाढ़ड़ा बस स्टैंड परिसर में खड़ा करवा दिया गया है।