हरियाणा के इस जिले में कल बिजली रहेगी बंद, ये इलाके होंगे प्रभावित

रोहतक में रविवार 5 जनवरी को 2 घंटे बिजली कटौती रहेगी। बिजली निगम ने यह फैसला मरम्मत कार्य के चलते लिया है। इसलिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

 
rohtak news

रोहतक:  रोहतक में रविवार 5 जनवरी को 2 घंटे बिजली कटौती रहेगी। बिजली निगम ने यह फैसला मरम्मत कार्य के चलते लिया है। इसलिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। रोहतक बिजली निगम में औद्योगिक क्षेत्र एसडीओ ने बताया कि 5 जनवरी को 33 केवी सबस्टेशन आईडीसी हिसार रोड पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

 इसलिए हिसार रोड, पंचरत्न, पी दास, ओल्ड आईडीसी, सैनिक कॉलोनी, श्याम कॉलोनी शास्त्री नगर, एके ऑटोमेटिक्स, सिंगल स्क्रू न्यू एचएसआईआईडीसी एरिया आदि प्रभावित रहेंगे। वहीं, बिजली निगम द्वारा मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

बता दें कि जिले भर में बिजली निगम द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है। मरम्मत कार्य के चलते बिजली कटौती की जा रही है। ताकि निगम के कर्मचारी बिना किसी बाधा के मरम्मत कार्य कर सकें।