चुनाव प्रचार के दौरान गांव लोहचब पहुंचे प्रदीप गिल, दिखा एक तरफा माहौल

निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गिल चुनाव प्रचार के दौरान जींद विधानसभा के गांव लोहचब में पहुंचे। गांव लोहचब में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचने पर ग्रामवासियों ने बाइक के काफिलों के साथ स्वागत किया। गांव लोहचब में प्रदीप गिला का एक तरफ माहौल दिखा।

 
 jind hindi news

जींद : निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गिल चुनाव प्रचार के दौरान जींद विधानसभा के गांव लोहचब में पहुंचे। गांव लोहचब में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचने पर ग्रामवासियों ने बाइक के काफिलों के साथ स्वागत किया। गांव लोहचब में प्रदीप गिला का एक तरफ माहौल दिखा।

इस दौरान प्रदीप गिल ने कहा मेरा परिवार जहां पर बस्ता था, आज मैं बताना चाहता हूँ उन लोगों को जो सोचते हैं इधर प्रचार करके कही ना कही ये कह करके की आप हरियाणा प्रदेश में या किसान का बेटा शहर में मजबूत नहीं हो सकता। गिल ने कहा कि 48  साल का समय शहर में गुजरा है और आदरणीय विधायक जी और महावर गुप्ता जी अपने वार्ड में भी कांग्रेस पार्टी को नहीं जीता पाए। आपके लाडले ने तो लोको कॉलोनी, चंद्रलोक, हकीकत नगर, चालीस क्वार्टर, पटिआला चौक, सावत्री नगर, नेताजी कॉलोनी जोगिन्दर नगर, सीतलपूरी कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, रामबीर कॉलोनी,  बूढ़ाबाबा बस्ती से  लेकर के ओमनगर, श्यामनगर और रामनगर में और विजय नगर सहित आपके लाडले को 36 बिरादरी का साथ मिल रहा हैं। प्रदीप ने कहा कि आज हरियाणा की जींद विधानसभा सीट का क्या परिणाम है तो CID और IB की रिपोर्ट कहा रही है कि आपके बेटे की टक्कर सीधी सरकार से है।