सुबह-सुबह हरियाण के करनाल पहुंचे राहुल गांधी, अमेरिका में हुए हादसे में घायल युवक के परिवार से मिले
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आज अचानक सुबह राहुल गांधी करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने एक युवक के परिवार से मुलाकात की, जिससे वह अपने अमेरिका दौरे के दौरान मिले थे। इतना ही नहीं राहुल ने युवक के घर पहुंचकर उसे अमेरिका में वीडियो कॉल कर सबूत भी दिया।
करनाल : हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आज अचानक सुबह राहुल गांधी करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने एक युवक के परिवार से मुलाकात की, जिससे वह अपने अमेरिका दौरे के दौरान मिले थे। इतना ही नहीं राहुल ने युवक के घर पहुंचकर उसे अमेरिका में वीडियो कॉल कर सबूत भी दिया।
बता दें कि राहुल गांधी करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव में सुबह करीब साढ़े 5 बजे अचानक पहुंचे थे। वह इतनी सुबह अचानक पहुंचे कि सभी दंग रह गए। अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी की मुलाकात करनाल के अमित कुमार नाम के एक लड़के से हुई थी। वह करनाल जिले के गांव घोघड़ीपुर का ही रहने वाला है। अमित का कुछ समय पहले अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद वह अस्पताल में ही भर्ती है।
अमेरिका में मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने अमित से वादा किया था कि वह जब वापस भारत जाएंगे तो उसके घरवालों से जरूर मिलकर आएंगे और युवक से वहां पहुंचकर वीडियो कॉलिंग भी करेंगे। राहुल गांधी अपने वादे के अनुसार आज सुबह घोघड़ीपुर में अमित कुमार के घर पहुंच गए।