Ram Rahim का बड़ा दावा, कहा- हमने की थी T-20 क्रिकेट की शुरुआत

राम रहीम ने T20 क्रिकेट मैचों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि 3 दशक पहले T20 क्रिकेट मैचों की शुरुआत की था। हमने ही 1990 में टी–20 चलाया था।

डेरे के श्रद्धालुओं से ऑनलाइन सत्संग में डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम ने कई दावे किए। राम रहीम ने T20 क्रिकेट मैचों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि 3 दशक पहले T20 क्रिकेट मैचों की शुरुआत की था। हमने ही 1990 में टी–20 चलाया था। जलालआना साहब का स्टेडियम उससे पहले का बना है। तब बड़े-बड़े प्लेयर कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है? कोई खेलने नहीं आता था। आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया।

राम रहीम ने सांप को पकड़ने वाला कैचर बनाने का भी दावा किया है। राम रहीम ने इसके पीछे की वजह बताई कि जब सिरसा में शाह मस्ताना जी धाम बन रहा था तो यहां से कोबरा निकल रहे थे।  उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने कहा कि आपने इसका पेटेंट करा लेना था। मैंने कहा कि हमें कौन सा बिजनेस करना है। 

अब लगता है स्टेमिना कम हो गयाः राम रहीम

श्रद्धालुओं से राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग में यह भी कहा कि सत्संग तो 5-6 घंटे लंबा खींचा जा सकता है, मगर अब लगता है स्टेमिना कम हो गया है। पहले 4-4 घंटे बोला करता था, अब टाइम के हिसाब से शॉर्टकट कर लिया। थोड़े टाइम में ज्यादा बात बता दी। 

 
jagatkranti

डेरे के श्रद्धालुओं से ऑनलाइन सत्संग में डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम ने कई दावे किए। राम रहीम ने T20 क्रिकेट मैचों को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि 3 दशक पहले T20 क्रिकेट मैचों की शुरुआत की था। हमने ही 1990 में टी–20 चलाया था। जलालआना साहब का स्टेडियम उससे पहले का बना है। तब बड़े-बड़े प्लेयर कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है? कोई खेलने नहीं आता था। आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया।

राम रहीम ने सांप को पकड़ने वाला कैचर बनाने का भी दावा किया है। राम रहीम ने इसके पीछे की वजह बताई कि जब सिरसा में शाह मस्ताना जी धाम बन रहा था तो यहां से कोबरा निकल रहे थे।  उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने कहा कि आपने इसका पेटेंट करा लेना था। मैंने कहा कि हमें कौन सा बिजनेस करना है। 

अब लगता है स्टेमिना कम हो गयाः राम रहीम

श्रद्धालुओं से राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग में यह भी कहा कि सत्संग तो 5-6 घंटे लंबा खींचा जा सकता है, मगर अब लगता है स्टेमिना कम हो गया है। पहले 4-4 घंटे बोला करता था, अब टाइम के हिसाब से शॉर्टकट कर लिया। थोड़े टाइम में ज्यादा बात बता दी।