RD/FD. करवाने के नाम पर ठग ऐसे बना रहे लोगों को अपना शिकार, कहीं आप भी न खा जाएं धोखा

आर.डी., एफ.डी. करवाने के नाम पर 24 लाख की ठगी करने के एक मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एस.आई. संजय कुमार की टीम द्वारा करते हुए  आरोपी अमृतसर पंजाब निवासी मलूक सिंह व कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 
 Kaithal news

कैथल: आर.डी., एफ.डी. करवाने के नाम पर 24 लाख की ठगी करने के एक मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एस.आई. संजय कुमार की टीम द्वारा करते हुए  आरोपी अमृतसर पंजाब निवासी मलूक सिंह व कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुराना कारखाना नरवाना निवासी हरिकेश बंसल की शिकायत अनुसार लहरका रोड अमृतसर निवासी मलूक सिंह उप्पल, उसके बेटे गुरप्रीत सिंह उप्पल व हरप्रीत ने सर्वोत्तम विकास सोसायटी लिमिटेड सर्वोत्तम हाईटैक इंफ्रा लिमिटेड, सर्वोत्तम सैल्फ ग्रोथ निधि लिमिटेड के नाम से कंपनियां बना रखी हैं। ये कंपनियां आर.डी., एफ.डी. व व प्लॉट/फ्लैट की बुकिंग करवाने का काम करती हैं। 

आरोपियों के कहने पर वह भी इन कंपनियों के साथ मिलकर काम करने लगा। उसने गांव सजूमा के रहने वाले रामचंद्र व हरद्वारी को भी कम्पनी से जोड़ दिया। तीनों ने कम्पनी के साथ जुड़कर लगभग 60 लोगों की आर.डी. व एफ.डी. करवा दी, जिसकी राशि करीब 24 लाख रुपए बनती है। जब उपभोक्ताओं की आर.डी. व एफ.डी. परिपक्व होने को आई तो आरोपियों ने कंपनी बंद कर दी व कैथल में कार्यालय भी बंद कर दिया। 

इसके साथ ही उपभोक्ताओं के 24 लाख रुपए लेकर भाग गए। इस ठगी में आरोपियों का साथ उनके रिश्तेदारों ने भी दिया है, जिनमें शशि भूषण, सुखवंत सिंह, धर्मेंद्र कौर, मंदीप कौर, संजीव कुमार, कुलदीप सिंह, कर्णवीर, सौरभ महाजन व जगतजीत सिंह शामिल हैं। इस बारे में थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों का न्यायालय से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।