TGT की 7471 पोस्टों की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, सीएम सैनी ने दी बधाई
चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 27 जुलाई 2024 को 7471 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) की भर्ती के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। HSSC TGT लिखित परीक्षा 29-30 अप्रैल और 13-14 मई 2023 को आयोजित की गई थी। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बधाई देते हुए लिखा कि भर्ती रोको गैंग द्वारा खड़ी की गईं अनगिनत बाधाओं के बावजूद HSSC ने TGT पदों के लिए 7471 युवाओं को दी पक्की नौकरी। 7471 टीजीटी शिक्षकों की नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को हार्दिक बधाई और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन को भी बधाई जिन्होंने योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से युवाओं के सपनों को सच कर दिखाया।
वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान ने चयनित होने वाले सभी होनहार साथियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हरियाणा में ग्रुप डी के भी पदों पर अभी परिणाम जारी होना बाकी है। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 नंबर देने का कोर्ट केस हारने के बाद भर्ती पर कोई स्टे नहीं है। अब सरकार को बस रिजल्ट जारी करना है।
बता दें कि हरियाणा HSSC TGT परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम वेबसाइट hssc.gov.in से देख सकते हैं। HSSC TGT अंतिम परिणाम 2024 आयोग (HSSC) द्वारा जारी किया गया है।