NH पर नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला, रोडवेज व ट्रैवलर बस आपस में टकराईं, बाल-बाल बचे यात्री
NH पर नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला, रोडवेज व ट्रैवलर बस आपस में टकराईं, बाल-बाल बचे यात्री
कलायत : कलायत में चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर पिछले 10 दिनों से सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। हादसों में जहां 2 बुजुर्गों की जानें गई है, वहीं 2 दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और घायलों की सूची लंबी है। इसी कड़ी में रविवार को हरियाणा रोडवेज की हिसार-चंडीगढ़ बस और ट्रैवलर बस आपस में टकरा गई।
गनीमत रही कि हादसे में दोनों वाहनों में सवार लोग बाल-बाल बच गए। नैशनल हाईवे कैथल बाईपास कट पर करीब 2 बजे यह यह दुर्घटना हुई। घटना के समय रोडवेज बस कलायत अड्डा की तरफ आ रही थी। रोडवेज बस व हिसार से यमुनानगर की तरफ जारी ट्रैवलर एक-दूसरे से टकरा गई। आपस में टकराने से दोनों बसों का संतुलन बिगड़ गया और इनमें सवार यात्री सहम गए। गनीमत रही कि दोनों चालक अपने-अपने वाहनों को कंट्रोल करने में सफल रहे।
सड़क हादसे को लेकर दोनों बसों के चालकों के बीच खूब हंगामा हुआ। इसके चलते भारी संख्या में लोग मौका स्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में दोनों वाहनों के चालकों ने एक-दूसरे पर लापरवाही के आरोप लगाए। रोडवेज बस चालक सुमित कुमार ने कहा कि वह नियमों का पालन करते हुए कलायत शहर की तरफ मोड़ ले चुके थे। हिसार की तरफ से आ रही ट्रैवलर ने बस को पीछे से टक्कर मारी। इस स्थिति में सवारियों से भरी बस के साथ कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की।
ट्रैवलर बस में यात्रा कर रहे रविंद्र बजाज, अशोक कुमार और गुलशन कुमार ने कहा कि परिवार के 26 सदस्य एक विवाह समारोह में जा रहे थे। कलायत के पास अचानक रोडवेज बस चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से मोड़ दिया। इसके चलते ट्रैवलर बस बचाव के प्रयासों के बावजूद रोडवेज बस की चपेट में आ गई। यदि उनकी बस चालक वाहन को कंट्रोल न कर पाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। दोनों वाहनों में सवार यात्रियों के साथ-साथ पास से गुजर रहे वाहन हादसे का शिकार हो सकते थे। कलायत एस.एच.ओ. जय भगवान सिह ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना से जुड़े कारणों की जांच जारी है। हादसा किस वजह से हुआ इस संबंध में यात्रियों के साथ-साथ आसपास मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। शिकायत के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मार्ग पर आवाजाही को सुचारू करवा दिया गया है।