टोहाना में ज्वैलर्स की दुकान में घुसे लुटेरे, पिस्टल के बल पर 2 किलो चांदी लेकर फरार

टोहाना के शास्त्री बाजार स्थित रतन ज्वैलर्स की दुकान से 2 लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर 2 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 
 Tohana Robbery

टोहाना : शहर के शास्त्री बाजार स्थित रतन ज्वैलर्स की दुकान से 2 लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर 2 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार ये घटना करीबन डेढ़ बजे की हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी हेलमेट पहनकर दुकान पर घुसे और पिस्तौल के बल पर करीब 2 किलो चांदी की ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज तक सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि रतन ज्वैलर्स की दुकान पर लूट की वारदात की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जाएगा।