रोहतक MDU में फायरिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, आपसी रंजिश के चलते की वारदात
हरियाणा के रोहतक पुलिस ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में युवक पर फायरिंग की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की गंभीरता की गहनता से जांच की जा रही है।
Updated: Jan 5, 2025, 20:38 IST
रोहतक: हरियाणा के रोहतक पुलिस ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में युवक पर फायरिंग की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की गंभीरता की गहनता से जांच की जा रही है।
सीआईए-2 प्रभारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को एमडीयू हट में गोली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।