पलवल से आई दु:ख भरी खबर, पढ़कर दहल जाएगा आपका भी दिल

हरियाणा के पलवल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल वैन चालक स्कूल में पढ़ने वाले लगभग तीन वर्षीय बच्चे की निष्प्राण देह को उसकी मां की गोद में रखकर वहां से यह कहकर रफूचक्कर हो कि यह गिर गया था। लेकिन उस समय बच्चे की सांसें रुकी हुई थी। बच्चे की घबराई हुई मां अपने जेठ को साथ लेकर पहले निजी अस्प्ताल लेकर गई, वहां सन्तुष्टि नहीं होने पर जिला अस्पताल लेकर गई। लेकिन वहां पर भी बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। आज बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार में बच्चे की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक भरतगढ़ सहदेव के नंगला गांव निवासी विष्णु का छोटा बेटा शिवांक हसनपुर स्थित डीएस बचपन प्लेवे स्कूल में स्कूल की वैन से पढ़ने के लिए जाता था। शिवांक अभी तीन वर्ष का भी नहीं हुआ था। 26 अप्रैल 2025 को वह तीन वर्ष का होता। यह घटना बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली है। प्लेवे स्कूल में पढ़ने के लिए जाने वाले बच्चे की मौत की इस घटना ने स्कूल प्रशासन और वैन चालकों की ज़िम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मासूम बच्चे की जान जाने की यह घटना लापरवाही और संवेदनहीनता का परिणाम हो सकती है।
बच्चे की मां के लिए यह हादसा असहनीय है और परिवार में शोक और गुस्से का माहौल है। पुलिस ने वैन चालक, स्कूल प्रिंसीपल और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि बच्चे की मौत का असली कारण क्या था। वहीं पुलिस ने स्कूल वैन चालक हरि सिंह तथा स्कूल प्रिंसिपल व संचालक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।