चुनावी अखाड़े में पसीना बहा रहे सतपाल ब्रह्मचारी, कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार प्रसार

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान 25 मई को होना है। उससे पहले हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों के नेता इस चुनावी अखाड़े में पसीना बहा रहे हैं और सोमवार को सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने अपना चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है।
 
jagatkranti

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान 25 मई को होना है। उससे पहले हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों के नेता इस चुनावी अखाड़े में पसीना बहा रहे हैं और सोमवार को सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने अपना चुनाव प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। सतपाल ब्रह्मचारी ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मिशन रोड चौक से कालूपुर चुंगी तक डोर टू डोर चुनाव प्रचार प्रसार किया और कहा कि सोनीपत की आम समस्याओं को दूर करने की हमारी पहली प्राथमिकता रहने वाली है।

हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तारीख है जिस तरह नजदीक आ रही हैं, प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में मतदाताओं के बीच जाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। सोनीपत से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी सोमवार को सोनीपत विधानसभा के तहत डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा प्रदेश में 10 की 10  जीत रही है।

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है और इस बार सोनीपत लोकसभा सीट वो भारी मतों से जीतकर दिल्ली संसद में पहुंचेंगे। वहीं बीजेपी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी के नेता लोगों को झूठ बोलकर बरगलाने का काम कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लोगों को विश्वास है और इस बार वह प्रदेश में भारी मतों से जीतकर आएंगे।