अंबाला में ई-रिक्शा चालक दिनदिहाड़े छैनी-हथोड़े से तोड़ रहा था SBI का ATM, सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा

हरियाणा के अंबाला शहर में दिन दहाड़े एटीएम मशीन तोड़कर कैश चुराने का प्रयास किया गया। एक ई-रिक्शा चालक छैनी-हथौड़ा लेकर ATM बूथ में घुस गया और मशीन को तोड़ने लगा। गनीमत रही कि सिक्योरिटी गार्ड को इसकी भनक लग गई और मौके पर ही उसको काबू कर लिया। पुलिस ने...
 
jagatkranti
अंबाला : हरियाणा के अंबाला शहर में दिन दहाड़े एटीएम मशीन तोड़कर कैश चुराने का प्रयास किया गया। एक ई-रिक्शा चालक छैनी-हथौड़ा लेकर ATM बूथ में घुस गया और मशीन को तोड़ने लगा। गनीमत रही कि सिक्योरिटी गार्ड को इसकी भनक लग गई और मौके पर ही उसको काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसकी पहचान नया कृष्णा कॉलोनी निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई।आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है। पुलिस को दी शिकायत में सिटी की रविदास बस्ती निवासी कमल कुमार ने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और जमीतगढ़ रोड स्थित एसबीआई के एटीएम पर ड्यूटी दे रहा था। रविवार दोपहर के समय वह एटीएम के सामने चाय की दुकान पर खड़ा चाय पी रहा था। इस बीच एक ई-रिक्शा चालक आया और वह एटीएम में घुस गया। शक होने पर वह पीछे गया तो देखा कि वह एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहा था।