करनाल में बोले जगदीश सिंह झींडा, 1 फरवरी को होगा सिख सम्मेलन

करनाल में आज पंथक दल झींडा ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा ने प्रेस वार्ता की मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय संगत के मन में कई प्रश्न है कि हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी पहले प्रधान कौन होगा पहले एडजेक्टिव बॉडी कौन होगी और कौन भाग दौड़ को संभालेगा। इसको लेकर आज हम प्रेस वार्ता कर रहे हैं। 1 फरवरी को करनाल में संगत का इकट्ठा बुलाया गया है और पूरे हरियाणा की संगत से अपील है कि यहां पहुंचकर हमें सुझाव दिए जाएं और हम चाहते हैं कि फैसला संगत करें।
1 फरवरी को करनाल में सिख संगत सम्मेलनः झींडा
जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि हमने अपने मेंबर से बैठकर बातचीत करी है और इस बातचीत में हमने फैसला लिया है कि संगत की बात जानने के लिए और अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए हमें एक फैसला लिया है वह फैसला है कि 1 फरवरी डेरा कर सेवा करनाल में सिख संगत सम्मेलन बुलाया जाए , हरियाणा के सिखों के लिए जिसमें एक झंडा है संगत सुझाव दें हमने आगे क्या करना है किसके साथ चलना है किसके साथ नहीं चलना प्रबंध लेना है या नहीं लेना संगत की राय जानने के लिए हमने यह फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि मैं और मेरा पूरा ग्रुप आज भी संगत मुझे जहां पर खड़ा करेगी। मैं वहां खड़ा होगा, जहां संगत भेजेगा, वहां जाएंगे। लेकिन संगत के आगे हमारी एक विनती है कि 1 फरवरी को आपने हमें सुझाव देने जरूर आना है। उन्होंने कहा कि 22 साल के संघर्ष में नाम है बिका हूं ना मैं झुका हूं कमेटी बन गई है। आज कोई कलंक नहीं लगने दिया मैंने अपने ऊपर और संगत से मेरी यही विनती है आप जो करोगे वह फैसला मंजूर होगा लेकिन आपको इस इकठ्ठ में जरूर आना है।