तेज रफ्तार का कहर: खेतों की तरफ घूमने गई महिला को ट्रक कुचला, पीजीआई में तोड़ा दम
रोहतक: गांव नया बांस में एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने अपना शिकार बनाते हुए कुचल दिया। महिला को राहगीरों की मदद से पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
गांव नया बांस निवासी दलबीर ने सांपला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे अपनी मां शीला देवी व अपनी पत्नी प्रियंका के साथ खेतों की तरफ घूमने के लिए गए हुए थे। घूमने के बाद सुबह वापस घर लौट रहे थे।
इसी दौरान वे गांव में ही हाइवे के आउटर बाईपास सांपला पर पहुंचे तो एक ट्रक तेज रफ्तार में आया, जिसने उसकी मां शीला को सामने से टक्कर मार दी। उसके सामने ही यह हादसा हुआ। इस हादसे में उसकी मां शीला को गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के लिए पीजीआई में लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी मां शीला को मृत घोषित कर दिया। शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, जिसके लिए आगामी कार्रवाई की जा रही है।