सुनील तेवतिया ने निकाली पैदल यात्रा, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन

इंडियन नेशनल लोक दल के उम्मीदवार और शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज सुनील तेवतिया ने चावला कॉलोनी से अंबेडकर चौक होते हुए सेक्टर-3 अपने निवास स्थान तक पैदल यात्रा निकाल कर जनसंपर्क किया।
 
jagatkranti
इंडियन नेशनल लोक दल के उम्मीदवार और शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज सुनील तेवतिया ने चावला कॉलोनी से अंबेडकर चौक होते हुए सेक्टर-3 अपने निवास स्थान तक पैदल यात्रा निकाल कर जनसंपर्क किया। इस दौरान सुनील तेवतिया ने कहा कि लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। पैदल यात्रा के दौरान लोगों से जनसंपर्क के माध्यम से महंगाई, अच्छी शिक्षा न मिलना, अस्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के मुद्दे को लोगों के बीच में लेकर निकल रहे हैं। 

उन्होंने कहा इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रति लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। फरीदाबाद लोकसभा सीट हम ही जीतेंगे। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान पूरे देश में एकमात्र अभय सिंह चौटाला ही ऐसे विधायक थे, जिन्होंने किसानों को लेकर तुरंत इस्तीफा दे दिया था। अभय सिंह चौटाला ने लोगों के जनहित के मुद्दे उठाए हैं और उनका समाधान भी वही कर सकते हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने लोगों के साथ हमेशा धोखा करके उन्हें लूटने का काम किया है। आप लोग बदलाव लाना चाहते हैं और बदलाव होकर रहेगा।