रणजीत चौटाला के आवास पर देखने को मिला समर्थकों का जमावड़ा, कांग्रेस और जेजेपी पर कसा तंज

हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने में कुछ दिन ही बचे हैं। जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे नेताओं के प्रचार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। इसी कड़ी में हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के आवास पर समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला।
 
jagatkranti

हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने में कुछ दिन ही बचे हैं। जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे नेताओं के प्रचार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। इसी कड़ी में हिसार से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के आवास पर समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला। 


इस दौरान तीन निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने के सवाल पर रणजीत चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार पूरी मजबूती से चल रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कांग्रेस को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास विधायक रहेंगे, तभी तो वह कांग्रेस को स्पोर्ट करेंगे। जेजेपी के विधायक बीजेपी में आने को तैयार हैं। 

वहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल के जवाब में रणजीत चौटाला ने कहा कि बीजेपी हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगी। सिरसा, हिसार सहित सभी 10 सीटों पर कमल खिलेगा। रोहतक से दीपेन्द्र हुडा पिछली बार भी हारे थे और अबकी बार ज्यादा अंतर से हारेंगे। हिसार में कांग्रेस प्रत्याशी जेपी को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो बूथ कैप्चर करने वाले लोग हैं। उनका कुछ नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि रानियां में बीजेपी की बड़े अंतर से जीत होगी। परिवार को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां विचारों में मतभेद हो, वहां अलग-अलग लड़ा जाता है। परिवार एक हैं और चुनाव में मतदान के बाद पूरा परिवार एक साथ चाय पिएगा। इससे पहले भी वह ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं।