कुमारी सैलजा को लेकर इशारों-इशारों में समझा गए सुरजेवाला, कहा- जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक...

सुरजेवाला ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं जब तक रणदीप सुरजेवाला जिंदा है, मेरी बहन सैलजा और हम दोनों मिलकर लड़ते रहेंगे।

 
Assembly Election

कैथल : विधानसभा चुनावों में बस कुछ दिन ही बचे हैं। हरियाणा चुनाव में प्राचार अभियान अपने चरम पर है, लेकिन कांग्रेस में फूट जारी है। शीर्ष नेता आपस में तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के चुनाव कैंपेन से सैलजा गायब हैं। वैसे कांग्रेस की गुटबाजी तो जगजाहिर है, मगर कुमारी सैलजा का हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचार में दिखाई ना देना बहुत कुछ बोल रहा है। वहीं आज कैथल में रणदीप सिंह सुरजेवाला भी सैलजा को लेकर इशारों ही इशारों में बहुत कुछ बोल गए।  

बता दें कि कैथल के खुरानिया पैलेस में समस्त रविदासिया समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला को अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया। सुरजेवाला ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं जब तक रणदीप सुरजेवाला जिंदा है, मेरी बहन सैलजा और हम दोनों मिलकर लड़ते रहेंगे। जब तक हम जिन्दा हैं, हमें किसी से भी लड़ना पड़े। आपकी तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। न हमरे आरक्षण की तरफ, न हमारी कल्याणकारी योजनाओ की तरफ। जिस दिन आपके भाई के हाथ में कलम आ गई तो ये कर के दिखाऊंगा।