सोया हुआ था परिवार तभी घर में लग गई आग, तेज लपटों में झुलसा मकान मालिक

गर्मियां शुरु होते ही आग लगने के मामले भी बढ़ते जाते हैं। ताजा मामला अंबाला के मुलाना से सामने आया जहां शिव धाम गौरी ताल मंदिर मुलाना के नजदीक एक मकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
 
jagatkranti

गर्मियां शुरु होते ही आग लगने के मामले भी बढ़ते जाते हैं। ताजा मामला अंबाला के मुलाना से सामने आया जहां शिव धाम गौरी ताल मंदिर मुलाना के नजदीक एक मकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब घर में आग लगी तब परिवार सोया हुआ था। आग की ऊंची लपटें देख परिवार जागा और आग बुझाने का भरसक प्रयास करने लगा। पुलिस को सूचना दी गई। वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग लगने से घर का सोफा सेट, दो बाइक व एक एक्टिवा, दरवाजे खिड़कियां जलकर राख हो चुकी थी। 
 

आग बुझाने के प्रयास में झुलसा घर का मालिक 

आग बुझाने के प्रयास में घर का मालिक रमेश कुमार उर्फ भट्टू भी झुलस गया। आग की ऊंची लपटों से रमेश कुमार का चेहरा भी झुलस गया। आग पर काबू न होता देख रमेश कुमार ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन कर पड़ोसी जाग गए और मौके पर पहुंचे। 


आग की लपटों से झुलसे रमेश कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह परिवार के लोग खाना खा कर सो गए थे। रात के करीब डेढ़ बजे उसने देखा कि कमरे के बाहर आग की लपटें उठ रही है। कुछ ही देर में आग की ऊंची लपटे उठ घर के कमरे में घुसने लगी। उस समय कमरे में रमेश कुमार की पत्नी सीमा देवी, दो बच्चे गौरव चेहल व रूसिका चेहल सोए हुए थे। रमेश कुमार ने तुरंत अपनी पत्नी और बच्चों को जगाया और आग बुझाने में जुट गया। रमेश ने बताया कि साथ ही बने कमरे में किराए पर रहने वाला युवक विनय सोया हुआ था उसे भी जगाया गया। आग को बुझाने का उस ने पहले भरसक प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा। आग बढ़ती देख वह घबरा गया और सहायता के लिए उस ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मदद के लिए घर से कुछ ही कदमों की दूरी पर बने  पुलिस थाना भी पहुंचा जहां उस ने आपबीती सुनाई।