गुरुग्राम गया था परिवार, पीछे से घर में घुसे चोर...लाखों की नगदी व गहने मिले गायब

जींद के जुलाना कस्बे के वार्ड-11 में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए घर से लगभग 6 लाख रुपये की नगदी और लाखों रुपये गहने चोरी कर लिए। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई।
 
jagatkranti

जींद : जींद के जुलाना कस्बे के वार्ड-11 में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए घर से लगभग 6 लाख रुपये की नगदी और लाखों रुपये गहने चोरी कर लिए। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई।

गुरुग्राम में माता के दर्शन के लिए गया हुआ था पूरा परिवार 

जानकारी के मुताबिक वार्ड 11 निवासी ने बताया कि वह स्वर्णकार की दुकान चलाता है। सोमवार को शाम के समय वह परिवार के साथ गुरुग्राम में माता के दर्शन के लिए गया हुआ था। घर को ताला लगा हुआ था। जब घर के बाहर का ताला खुला देखा तो पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना प्रदीप को फोन पर दी। प्रदीप ने घर आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर में रखे लगभग 6 लाख रुपये की नगदी और लाखों रुपये के गहने गायब मिले। 

 20 लाख रुपये का हुआ नुकसान

पीड़ित ने बताया कि उसने मकान को बेचकर उसकी 5 लाख 30 हजार राशि भी घर पर ही रखी थी। इसके अलावा 60 से 70 हजार रूपये की नगदी भी रखी हुई थी जोकि चोरी हो गई। उसकी दुकान के काफी गहने जो कि वह घर पर रखता था वो भी चोरी हो गए। प्रदीप ने बताया कि उसे लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।