बच्ची के गले से चिपका हुआ था सांप, नजारा देख सबके उड़े होश... अस्पताल में मासूम की मौत

वार्ड नं.-7 पेगा रोड स्थित एक मकान में सांप के काटने से 13 वर्षीय लड़की संजना की मौत हो गई। मृतक बच्ची के पिता राज कुमार ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी संजना, जो कि राजौंद के सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा थी, शुक्रवार रात को स्कूल का काम करने के...

 
haryana hindi news

राजौंद:  वार्ड नं.-7 पेगा रोड स्थित एक मकान में सांप के काटने से 13 वर्षीय लड़की संजना की मौत हो गई। मृतक बच्ची के पिता राज कुमार ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी संजना, जो कि राजौंद के सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा थी, शुक्रवार रात को स्कूल का काम करने के बाद सोई हुई थी। 

रात को बेटी संजना की चीख निकली, जिससे परिवार के सभी सदस्यों की आंख खुल गई। देखा तो सांप संजना के गले से चिपका हुआ था। लड़की संजना ने फुर्ती दिखाते हुए सांप को हाथ से पकड़ कर नीचे फैंक दिया। पिता राज कुमार ने देखा तो तब तक सांप संजना को काट चुका था। उसी वक्त परिजनों ने संजना को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजौंद ले गए। बिगड़ती हालत देखते हुए उसे कैथल रैफर कर दिया गया। 

निजी अस्पताल कैथल गए तो वहां उसकी हालत नाजुक हो चुकी थी। इस पर उसे कल्पना चावला अस्पताल करनाल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके पश्चात मृतका संजना को वापस घर लाया गया तथा अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं।