आखिरकार इंतजार खत्म! रिटा. जज ललित बतरा बने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन, 14 महीने से खाली पड़ा था पद

सैनी सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश ललित बतरा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन के तौर पर चयन किया है।

 
Haryana Human Rights Commission

 आखिरकार हरियाणा के मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष का चयन हो गया है। सैनी सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त न्यायाधीश ललित बतरा को हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन के तौर पर चयन किया है। इसके साथ आयोग के सदस्य के तौर पर रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और अधिवक्ता दीप भाटिया को नियुक्त किया है। ये आदेश गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने नियुक्ति जारी किए हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और दो सदस्यों के पद पिछले काफी समय से खाली पड़े हुए थे। वहीं, 19 महीनों से चेयरमैन का पद खाली था, जबकि 14 महीने से इसमें कोई सदस्य भी नहीं था। ऐसे में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की 28 नवंबर की डेडलाइन तक दे दी थी।