इंतजार खत्म: हरियाणा के इस शहरोंं में दौडेंगी Electric Bus, 3 एकड़ में बनाया जाएगा चर्जिंग स्टेशन

रेवाड़ीः हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश में पिछले दिनों इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत कर दी है। उम्मीद है दो दिन माह रेवाड़ी की सड़क पर भी दौड़ती नजर आयें। रेवाड़ी में तीन एकड़ में चर्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रजापति चौक स्थित जहां नया बस स्टैंड बनाया जायेगा । वहीं पर तीन एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चर्जिंग स्टेशन बनाया जायेगा। नया बस स्टेंड बनाने की योजना जल्द ही सिरे चढने वाली है।
इन शहरों में हो चुकी है इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू
हरियाणा के पानीपत और यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में बसो का शुभारंभ करके फ्री बस सेवा का लोगों को लाभ दिया था। पहले चरण में पानीपत, यमुनानगर, अंबाला , करनाल सोनीपत रोहतक, हिसार और रेवाड़ी में Electric Bus सेवा शुरू करनी की सरकार की योजना है।
9 शहरों में बनेंगे सिटी बस सेवा डिपो
बढ़ते प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार ने 375 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदा है। जिन 9 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की जून तक शुरुआत होगी।