शादी में आई युवती को दो युवकों ने बनाया हवस का शिकार, जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए थे दोनों

हरियाणा के रेवाड़ी कोसली थाना से सामने आया यहां कोसली थाना के अंतर्गत शादी समारोह में आई युवती को दो युवकों ने धोखे से अपनी गाड़ी में बैठाया फिर मौका पाकर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए अपनी हवस का शिकार बना डाला।
 
jagatkranti
आखिर लड़कियां कब सुरक्षित होंगी। ताजा मामला हरियाणा के रेवाड़ी कोसली थाना से सामने आया यहां कोसली थाना के अंतर्गत शादी समारोह में आई युवती को दो युवकों ने धोखे से अपनी गाड़ी में बैठाया फिर गाड़ी को सुनसान जगह ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। युवती ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी, जिसके बाद 112 से संपर्क किया गया। 

बता दें कि 112 पुलिस की सूचना पर कोसली पुलिस ने धरपकड़ करते हुए युवकों को काबू कर पूछताछ करते हुए दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। दोनों आरोपित युवक पटौदी के बताए जा रहे हैं। महेंद्रगढ़ जिले की युवती अपने परिजनों से साथ कोसली थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में आई थी।